चंदौली में बाबा काशी विश्वनाथ ट्रस्ट ने बांटे कंबल,महाविद्यालय द्वारा 100 से अधिक जरूरतमंदों को राहत, सांसद साधना सिंह मौजूद

संवाददाता बाबू चौहान

चंदौली जिले के भुड़कुड़ा बबुरी में शनिवार, 10 जनवरी को श्री बाबा काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के तहत बाबा काशी विश्वनाथ महाविद्यालय द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 100 से अधिक जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटे गए।

महाविद्यालय के प्रबंधक उपेंद्र कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कड़ाके की ठंड में असहाय लोगों को कंबल वितरित कर सेवा का अवसर मिला है। उन्होंने इसे मानवता और करुणा का प्रतीक बताते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना उनका कर्तव्य है।

इस कार्यक्रम में प्रबंधक उपेंद्र कुमार सिंह के साथ नितीश सिंह, चंद्रकला सिंह, अशोक सिंह और शशि सिंह भी प्रमुख भूमिका में मौजूद रहे।
मुगलसराय सांसद श्रीमती साधना सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनके संगठन का लक्ष्य केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि समाज सेवा भी है। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा के तहत गरीब और ज़रूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किए जा रहे हैं।

सांसद ने इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं और दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

महाविद्यालय के प्रबंधक उपेंद्र कुमार सिंह ने यह भी बताया कि यह कंबल वितरण कार्यक्रम केवल एक दिन का नहीं है, बल्कि आने वाले कुछ और दिनों तक जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके।