4 हाथ - पैर वाली बालिका ने लिया जन्म

आलापुर (अंबेडकर नगर)|तहसील क्षेत्र आलापुर के अन्तर्गत गदनपुर गांव निवासी दंपति की नवजात बच्ची का जन्म हरदोई जनपद में हुआ है, जो इन दिनों क्षेत्र में कौतूहल का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बच्ची के 4 हाथ और 4 पैर हैं। जैसे ही इस दुर्लभ जन्म की सूचना गदनपुर गांव पहुंची, पूरे इलाके में चर्चा का दौर शुरू हो गया लोग इसे देखने-सुनने को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई इसे चिकित्सकीय दृष्टि से अत्यंत दुर्लभ मामला बता रहा है, तो कोई इसे ईश्वरीय चमत्कार मान रहा है।परिजनों के अनुसार बच्ची का जन्म हरदोई में एक निजी चिकित्सालय में हुआ, जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने इसे जटिल चिकित्सकीय मामला बताया है। फिलहाल बच्ची की स्वास्थ्य स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला पैरासिटिक ट्विन या जन्मजात शारीरिक विकृति से जुड़ा हो सकता है, जिसकी पुष्टि विस्तृत मेडिकल जांच के बाद ही संभव है।
👉 चिकित्सकीय रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।