हरदोई में एसपी अशोक कुमार मीणा की नववर्ष पर शांति, शालीनता और सुरक्षा की अपील, बधाई देते हुए जारी की एडवाइजरी, बोले- माहौल बिगाड़ने वालों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

हरदोई। जनपद के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सभी जनपदवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए शांति, सौहार्द और सुरक्षा के साथ नववर्ष मनाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि नववर्ष की संध्या और नववर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम शालीनता और कानून के दायरे में होने चाहिए। इस संबंध में पुलिस द्वारा पहले ही प्रेस नोट के माध्यम से विस्तृत एडवाइजरी जारी की जा चुकी है।
एसपी ने स्पष्ट कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए पुलिस की टीमें लगातार चेकिंग और कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि मोटरसाइकिल पर तीन या उससे अधिक सवारी न बैठें, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे या किशोर वाहन न चलाएं, अन्यथा वैधानिक कार्रवाई के साथ-साथ उनके अभिभावकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित है। उल्लंघन की स्थिति में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हुड़दंग मचाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट न डालने और वाहनों का जखीरा बनाकर चलने से बचने की हिदायत दी गई है।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप मानकों के तहत ही डीजे बजाने के निर्देश दिए गए हैं। बैंक्वेट हॉल, होटल और अन्य आयोजन स्थलों के संचालकों से भी वार्ता कर सभी दिशा-निर्देश स्पष्ट कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मॉल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। सादे कपड़ों में टीमें और एंटी रोमियो स्क्वॉड भी सक्रिय रहेंगी। एसपी ने उम्मीद जताई कि जनपदवासी नववर्ष को शांति, सुरक्षा और हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे।