हरदोई में कर्तव्यों में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, चौकी प्रभारी समेत आठ पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

हरदोई। जनपद में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कर्तव्यों में लापरवाही और अनुशासनहीनता के मामलों को गंभीरता से लेते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। एसपी ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी समेत आठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल से हटाकर पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
प्रशासनिक आदेश के तहत चौकी प्रभारी कस्बा पाली, थाना पाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। इसके साथ ही यातायात उपनिरीक्षक थाना मल्लावां राजेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल अम्बुज तिवारी, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल गुरजीत सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार तथा कांस्टेबल विजय पाल मौर्य को भी पुलिस लाइन भेजा गया है।
बताया गया है कि चौकी प्रभारी आकांक्षा सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध दिव्यांग कपड़ा व्यापारी के साथ अभद्रता और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप सामने आए थे। मामले की जांच ट्रेनी आईपीएस एवं सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण द्वारा की गई थी। जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई। वहीं यातायात उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा को कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि स्थानांतरित सभी अधिकारी और कर्मचारी तत्काल पुलिस लाइन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं तथा अनुपालन आख्या प्रेषित करना सुनिश्चित करें। साथ ही एसपी ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि अपने कर्तव्यों के प्रति किसी भी प्रकार की उदासीनता या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में यदि इस प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के विरुद्ध और भी कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।