हरदोई में बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या, प्रेस के तार से वारदात, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के बलेहरा गांव में मंगलवार देर रात एक बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात हमलावरों ने महिला का गला प्रेस के तार से कसकर उसकी जान ले ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी हरपालपुर सत्येंद्र सिंह और थाना प्रभारी धर्मेंद्र गिरि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 31 दिसंबर की रात करीब एक बजे पीआरवी 112 को सूचना प्राप्त हुई थी कि बलेहरा गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान सावित्री देवी के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 60 से 62 वर्ष बताई जा रही है। एसपी ने बताया कि महिला के गले में प्रेस का तार बंधा हुआ था, जिससे यह स्पष्ट है कि गला दबाकर हत्या की गई है।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ पैनल द्वारा कराया जा रहा है, ताकि हर पहलू की गहनता से जांच हो सके। घटना के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई स्पष्ट आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने का दावा किया जा रहा है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।