हरदोई में किसान की संदिग्ध मौत, खेत में बने बंगले के पास मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

हरदोई। जनपद के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में 27 वर्षीय किसान गोविंद कटियार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार सुबह नगरा मजरा कन्हारी गांव स्थित उनके खेत में बने बंगले के पास उनका शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव पर चोट के निशान और कान से खून बहने के चलते परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
घटना का पता उस समय चला जब सुबह खेत पर बटाईदार उदय पहुंचा। उसने बंगले के पास गोविंद का शव पड़ा देखा और तत्काल गांव जाकर इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर बदहवास हो गए। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
परिजनों ने बताया कि गोविंद कटियार का खेत गांव के उत्तर दिशा में स्थित है। वह गेहूं की फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए अक्सर रात में खेत पर ही रुकते थे। खेत में समरसेबुल और ट्यूबवेल लगे होने के कारण उन्होंने वहीं एक छोटा बंगला बनवा रखा था, जहां वे रात गुजारते थे। मंगलवार सुबह उनका शव उसी के पास पड़ा मिला। परिजनों का कहना है कि गोविंद के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे तथा कान से खून बह रहा था, जिससे मौत सामान्य नहीं लग रही है।
गोविंद अविवाहित थे। उनके पिता प्रकाश चंद्र और मां का पूर्व में निधन हो चुका है। परिवार में बड़े भाई विपिन और उनका परिवार है। खेती-किसानी की जिम्मेदारी गोविंद ही संभालते थे, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
सूचना पर सवायजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्राधिकारी हरपालपुर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि खेत के ट्यूबवेल के पास युवक का शव मिला है, जिसके चेहरे पर चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।