NRI क्रिकेट एंव कबड्डी क्लब 6 जनवरी से आयोजित करवायेगा खेल महासंग्राम, लाखों के ईनाम किये घोषित, क्रिकेट टीमों के लिये निकाले ड्रॉ

खबर श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से है यहां आगामी 6 जनवरी से 11 जनवरी तक राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (हाई स्कूल) के खेल प्रांगण में एनआरआई क्रिकेट एंव कबड्डी क्लब के सौजन्य से होने जा रहे क्रिकेट एवं कबड्डी खेल महासंग्राम को लेकर युवाओ में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

एनआरआई क्रिकेट एंव कबड्डी क्लब के नेतृत्व में आज गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में क्रिकेट टीमों के चयन प्रक्रिया के लिए ड्रॉ निकाले गए।

क्लब के सतवंत सिंह बराड़ लखियां ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खेल महासंग्राम में 25 लाख रुपए के ईनाम रखे गए है जिसमें कबड्डी एवं क्रिकेट खेलों का प्रथम ईनाम 2 लाख 25 हज़ार, द्वितीय ईनाम 1 लाख 51 हज़ार व तृतीय ईनाम 75 हजार कैश दिया जाएगा। इसी तरह 65 किलोग्राम भार वर्ग के कबड्डी खेल के लिए प्रथम इनाम एक लाख रुपये, द्वितीय इनाम 75 हजार व तृतीय स्थान पर रहने वाले को ₹50 हजार नकद व बेस्ट रेडर व बेस्ट कैचर को 31- 31 हजार रुपए बतौर ईनाम दिए जाएंगे। इसके अलावा राजस्थान के खिलाड़ियों में से बेस्ट रेडर व बेस्ट कैचर को बतौर ईनाम मोटरसाइकिल व श्रीकरणपुर के क्रिकेट खिलाड़ियों में बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट बॉलर को ईनाम में मोटरसाइकिल दिए जाएंगे। इसी तरह महिला कबड्डी शो मैच में प्रथम ईनाम 51 हज़ार, द्वितीय ईनाम 41 हजार नकद एवं बेस्ट कैचर एवं बेस्ट रेडर को 11000-11000 रुपए नकद ईनाम दिया जाएगा! इसी तरह क्रिकेट मेंचो में मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाडी को मोटरसाइकिल इनाम में दिया जायेगा। ज्ञात रहे क्रिकेट प्रतियोगिता 6 जनवरी से 9 जनवरी तक होगी।

कोच शेर सिंह कटोच ने बताया कि 65 किलो भार वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता 10 जनवरी को व ओपन वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता 11 जनवरी को आयोजित की जाएगी। कबड्डी की टीमों के लिये 9 जनवरी को ड्रॉ निकाले जायेंगे इस खेल महासंग्राम के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने व दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये पंजाबी गायक कलाकार दीप ढिल्लों व जसमीन जस्सी खेल मैदान में बनाए गए मंच पर प्रस्तुतियां देंगें।

NRI क्रिकेट एंव कबड्डी क्लब की इस बैठक के मौके पर मनिन्द्र सिंह मनी, रोशन लाल बागड़ी, अजायब सिंह बुट्टर, गुरप्रीत सिंह गोरा, गुरसेवक सिंह, जगजीत सिंह, पवनदीप सिंह व गुरमान सिंह बराड़ लखियां मौजूद रहे।