जम्मू मंडल के सीनियर डीसीएम उचित सिंघल ने अचानक बेगमपुरा एक्सप्रेस को चेक किया! फिर क्या हुआ जानिए....

कचरा प्रबंधन हेतु,ट्रेन संख्या 12238 में आयोजित ' संवाद '

भारतीय रेल ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए समय समय पर दिशा निर्देश जारी करती हैं। जिसके अंतर्गत विशेष विषयों पर ध्यान दिया जाता हैं। जैसे यात्री सुविधा , स्वच्छता, सुरक्षा आदि शामिल हैं। हाल ही में कुछ समय पहले रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेनों में कचरा प्रबंधन के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए थे। इसी के तहत जम्मू मंडल में शुक्रवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल के नेतृत्व में वाणिज्य टीम द्वारा ट्रेन संख्या 12238, की पैंट्रीकार स्टाफ व हाउसकीपिंग स्टाफ के साथ कचरा संग्रह और निपटान के लिए एक विशेष ' संवाद ' आयोजित किया गया। इस दौरान आर पी एफ, राजकीय रेलवे पुलिस व टिकट चेकिंग स्टाफ भी मौजूद था । इस ' संवाद ' के जरिए, न केवल पैंट्रीकार के कमचारियों को कचरे को सीलबंद बैगों में इकट्ठा करना और निर्दिष्ट स्टेशनों पर उनका निपटान करने के लिए प्रशिक्षित करना था, बल्कि पूरी ट्रेन का यात्री सुविधा से लेकर यात्री सुरक्षा के साथ निरीक्षण करना था। सबसे पहले ' संवाद ' के तहत पैंट्री कार व हाउसकीपिंग स्टाफ के कमचारियों को विशेष निर्देश दिए। जिसमें पैंट्री कार में जल भंडारण , वितरण , और गुणवत्ता प्रबंधन के लिए नई तकनीक अपनाई जाने के लिए निर्देशित किया, ताकि यात्रियों को खाद्य सामग्री में निरंतर उपलब्धता और स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके। इसी के तहत ओबीएचएस कर्मचारियों को न केवल कोचों की सफाई, बल्कि जल उपलब्धता की निगरानी और किसी भी संबंधित मुद्दे पर यात्रियों से सीधे संवाद करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य ने गाड़ी संख्या 12238, के पैंट्री कार कमचारियों ओबीएचएस स्टाफ के पहचान पत्रों व मेडिकल सर्टिफिकेट की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने ट्रेन के सभी कोचों को आर पी एफ व राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से भी चैक करवाया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उचित सिंघल ने बताया कि, इस ' संवाद ' को एक अभियान के तौर पर भी जोड़ सकते हैं, जिससे कि ट्रेनों में स्वच्छता व्यवस्था और अधिक प्रभावी और व्यवस्थित हो सके। साथ ही यह अभियान स्वच्छ आहार पर केन्द्रित हैं। साथ ही इस मुख्य उद्देश्य ट्रेन में यात्री सुविधा व सुरक्षा भी सुनिश्चित करना था।