जम्मू मंडल के सीनियर डीसीएम उचित सिंघल के यात्रियों को दिया तोहफा, राजधानी एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त कोच...

जम्मू। लगातार उड़ान सेवाओं हो रही रद्द के मद्देनजर रेलवे प्रशासन के के सीनियर डीसीएम उचित सिंघल यात्रियों के लिया राजधानी एक्सप्रेस जम्मू-नई दिल्ली ट्रेन संख्या 12426 05 दिसंबर से 11 दिसंबर तक के लिए 72 सीटों वाला एक थर्ड एसी कोच बढ़ाया गया है। यात्रि अपनी सीट बुक कराकर इसका लाभ उठा सकते हैं। यात्रियों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।