जम्मू। एक दिन के लिए चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, सीनियर डीसीएम उचित सिंघल....

बढ़ती भीड़ के मध्य नजर जम्मू मंडल के सीनियर डीसीएम उचित सिंघल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली - बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर) के लिए 6 दिसम्बर एक ट्रिप के वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे प्रशासन ने निर्णय लिया है,यह ट्रेन संख्या 02439 नई दिल्ली से 06 दिसंबर को सुबह 06 बजे चलकर अंबाला कैंट, लुधियाना, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी,बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर) में दिन में 14:00 बजे पहुंचेगी और वापिस में ट्रेन संख्या 02440 यह ट्रेन 15:00 बजे चलकर रात में 23:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। जिसकी यात्री अपनी टिकट रेलवे काउंटर और ऑनलाइन भी बुकिंग शुरू हो गई है।