आयुर्वेद नर्स कम्पाउण्डर प्रशिक्षण केन्द्र में आत्मरक्षा शिविर संपन्न

जोधपुर। राजकीय आयुर्वेद नर्स कम्पाउण्डर प्रशिक्षण केन्द्र, पूंजला में आयोजित साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ।

पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश के निर्देशन में महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र द्वारा यह प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया था। समापन समारोह में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पुलिस परामर्श एवं सहायता केन्द्र) अमृतलाल जीनगर मुख्य अतिथि रहे।समारोह में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं ने पंच, ब्लॉक, किक्स तथा विभिन्न सरल रक्षा तकनीकों का प्रदर्शन किया। जीनगर ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें इन तकनीकों का नियमित अभ्यास करने की सलाह दी। उन्होंने महिला सुरक्षा से जुड़े राजस्थान पुलिस के विभिन्न नवाचारों की जानकारी साझा की तथा छात्राओं को राजकॉप सिटिजन ऐप डाउनलोड कर ?नीड हेल्प? फीचर के उपयोग और साईबर सुरक्षा से जुड़े महत्त्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया।प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य डॉ. अनुराग शर्मा ने कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र के मास्टर ट्रेनर्स एवं प्रभारी अधिकारी अमृतलाल जीनगर का आभार व्यक्त किया।उल्लेखनीय है कि पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा शहर के विभिन्न विद्यालयों व संस्थानों में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए जनरल अवेयरनेस, हेल्पलाइन नंबर, कानूनी अधिकार, छेड़छाड़, बुलिंग, स्टॉकिंग, गलत स्पर्श, पर्स/चैन स्नेचिंग, एसिड अटैक, यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर अभद्रता और साईबर अपराधों से बचाव जैसे विषयों पर व्यापक स्तर पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।

प्रशिक्षण आयोजन हेतु इच्छुक संस्थान पुलिस परामर्श एवं सहायता केन्द्र, पुलिस लाइन परिसर, रातानाडा, जोधपुर से संपर्क कर सकते हैं।