स्वर्ण नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की समय सारणी जारी

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 12249/12250 शकूरबस्ती दिल्ली-जैसलमेर-शकूरबस्ती दिल्ली स्वर्ण नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की विस्तृत समय सारणी जारी की है। ट्रेन प्रतिदिन दोनों दिशाओं में चलेगी और कुल 18 प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन शकूरबस्ती दिल्ली से रोजाना शाम 5.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन जैसलमेर से शाम 5.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे शकूरबस्ती दिल्ली पहुंचेगी।

12249 शकूरबस्ती दिल्ली-जैसलमेर मार्ग पर प्रमुख ठहराव समय

दिल्ली कैंट शाम 5.54/5.56, गुड़गांव 6.11/6.13, रेवाड़ी 7.05/7.07, अलवर 8.06/8.09, दौसा 9.10/9.12, जयपुर रात्रि 10.30/10.40, फुलेरा 11.33/11.35, नावा सिटी 12.13/12.15, कुचामन सिटी 12.29/12.31, मकराना 12.44/12.47, डेगाना 1.17/1.20, मेड़ता रोड 1.49/1.54, जोधपुर प्रातः 3.40/4,ओसियां 5.01/5.03, मारवाड़ लोहावट 5.37/5.39, फलोदी 6.12/6.17, रामदेवरा 7.01/7.04, आशापुरा गोमट 7.16/7.18, जैसलमेर आगमन 9 बजे।

12250 जैसलमेर-शकूरबस्ती दिल्ली मार्ग पर प्रमुख ठहराव समय

आशापुरा गोमट शाम 6.08/6.10, रामदेवरा 6.18/6.21, फलोदी 7.05/7.10, मारवाड़ लोहावट 7.41/7.43, ओसियां रात्रि 8.14/8.16, जोधपुर 9.50/10.20, मेड़ता रोड 11.42/11.47, डेगाना 12.18/12.21, मकराना 12.51/12.54, कुचामन सिटी 1.16/1.18, नावा सिटी 1.32/1.34, फुलेरा 2.25/2.27, जयपुर 3.20/3.30, दौसा प्रातः 4.14/4.16, अलवर 5.29/5.32, रेवाड़ी 7.28/7.30, गुड़गांव 8.18/8.20, दिल्ली कैंट 8.35/8.37, शकूरबस्ती आगमन 9.30 बजे।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि यात्रा से पूर्व समय सारणी की पुष्टि कर लें, जिससे यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।