बाड़मेर का रिजर्वेशन ऑफिस गुरुवार को नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगा

बाड़मेर का रिजर्वेशन ऑफिस गुरुवार को नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगा

शिफ्टिंग के दौरान आरक्षण कार्यालय दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक रहेगा बंद

ऑनलाइन टिकट बुकिंग एवं जनरल टिकटों की बिक्री यथावत जारी रहेगी

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बाड़मेर रेलवे स्टेशन का अग्रिम आरक्षण कार्यालय गुरुवार से नई बिल्डिंग में स्थानांतरित किया जा रहा है। शिफ्टिंग कार्य के चलते 4 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आरक्षण कार्यालय आम यात्रियों के लिए बंद रहेगा।

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बाड़मेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य जारी है। इसी क्रम में एडवांस रिजर्वेशन ऑफिस को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार 4 दिसंबर को दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक आरक्षण संबंधी सभी काउंटर सेवाएं अस्थाई रूप से बंद रहेंगी।

इस दौरान पीआरएस काउंटर एवं एटीवीएम मशीनें भी संचालित नहीं होंगी,जबकि ऑनलाइन टिकट बुकिंग पहले की तरह सुचारू रूप से जारी रहेगी। अनारक्षित टिकटों की बिक्री स्टेशन पर सामान्य रूप से उपलब्ध रहेगी।

रेल प्रशासन ने शिफ्टिंग प्रक्रिया के दौरान यात्रियों से सहयोग की अपील की है।