मुरादाबाद करूला में रजाई और रुई की दुकान में आग लग गई

मुरादाबाद थाना कटघर क्षेत्र में करूला में रजाई और रुई की दुकान में आग लग गई जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को मिली सूचना मिलते ही कटघर फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को रवाना किया गया और साथ ही मुरादाबाद फायर स्टेशन से भी एक गाड़ी को रवाना किया गया जिसमें सीएफओ के के ओझा के आदेश से एफएफएसओ मोहित कुमार भी मौके पर पहुंचे और आग को काबू पाया साथ ही आग पर कितना नुकसान हुआ है उसका पता चलाया जा रहा है और आग का कारण भी शॉट सर्किट बताया जा रहा है।