जिज्ञासा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक भव्य एवं विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया

जिज्ञासा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सोमवार को एक भव्य एवं विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। अस्पताल द्वारा आयोजित इस मेगा हेल्थ कैंप में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों ने मरीजों को पूरी तरह निःशुल्क परामर्श प्रदान किया। शिविर में हड्डियों की जांच (BMD), रक्त में शुगर की जांच तथा फेफड़ों की जांच (PFT), शरीर में फैट की जांच (BFA) की जांच बिना किसी शुल्क के की गई। साथ ही, अस्पताल की रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जांचों पर विशेष छूट उपलब्ध कराई गई, जिसमें मरीजों को उन्नत चिकित्सा सेवाएँ कम लागत पर प्राप्त हो सकीं।

कैंप के आयोजन एवं संचालन में मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक एवं अस्पताल के चेयरमैन डॉ० सी०पी० सिहं, आर्थोपेडिक विभाग के विशेषज्ञ डॉ० शारिक अरशद, हृदय रोग विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० अमित कुमार सिहं, स्त्री रोग विभाग की विशेषज्ञ डॉ० आकांक्षा सिहं, बाल रोग विभाग की विशेषज्ञ डॉ० सना इबाद, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ० आबिदा, मुख-जबड़ा एवं डेंटल विभाग की विशेषज्ञ डॉ० प्रतीक्षा द्विवेदी, जनरल सर्जरी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० विभोर अग्रवाल तथा मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ० इमरान का विशेष योगदान रहा।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना है। जिज्ञासा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें। मरीजों और परिजनों द्वारा अस्पताल की इस पहल की व्यापक सराहना की गई।