बिजली राहत योजना : पहले दिन 347 लोगों ने उठाया लाभ

मुरादाबाद में सोमवार को बिजली राहत योजना की शुरुआत की गई। 1 से 31 दिसंबर तक पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में पूरी छूट और मूल बिल पर 25% की छूट मिलेगी। पहले दिन 35 लाख रुपये का बकाया जमा हुआ। यह योजना घरेलू और वाणिज्यिक

मुरादाबाद। प्रदेशभर में सोमवार को बिजली राहत योजना शुरू कर दी गई। जिसमें एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक पंजीयन कराने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में पूरी और मूल बिल के बकाय में 25 फीसदी छूट मिलेगी। जिसमें पहले दिन 35 लाख रुपये का बकाया जमा किया गया। प्रदेशभर में एमएलवी 1 (घरेलू) अधिकतम दो किलोवाट और एलएमवी 2 (वाणिज्यिक) एक किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को बिजली बिल बकाये में राहत दी जा रही है। सोमवार से इसकी शुरूआत हो गई है। जिसमें 31 दिसंबर तक मूलधन में 25 फीसदी और सरचार्ज में शत प्रतिशत छूट देने की व्यवस्था की गई है।मुख्य अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि सरकार का यह जनकल्याणकारी कदम है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पहले दिन पूरे जिले में 347 लोगों ने बिल राहत योजना के तहत बकाया जमा कराया। जिसमें 35 लाख रुपये जमा किए गए हैं।