मुरादाबाद के बिलारी स्थित निसार के रुई मशीन प्लांट में बुधवार को भीषण आग लग गई

मुरादाबाद के बिलारी स्थित निसार के रुई मशीन प्लांट में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग ने रुई प्रोसेस करने वाली मशीन और लाखों रुपये की रुई को नुकसान पहुँचाया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू।

मुरादाबाद। बिलारी के शाहबाद रोड स्थित सरिया फैक्ट्री के पास निसार के रुई मशीन प्लांट में बुधवार को अचानक भीषण आग भड़क उठी। लपटों ने देखते ही देखते रुई प्रोसेस करने वाली मशीन, प्लांट में मौजूद लाखों रुपये की रुई और पास खड़े एक कंटेनर ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सीएफओ के के ओझा के आदेश से मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा के नेतृत्व फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक भारी नुकसान हो चुका था।