परसदा खुर्द में फर्जी आबकारी पुलिस बनकर वसूली करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)सक्ती पुलिस ने ग्राम परसदा खुर्द में फर्जी आबकारी पुलिस बनकर दबिश देने और ग्रामीणों से अवैध वसूली करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन तथा खाकी वर्दी भी जब्त की है।घटना 23 नवंबर की रात की है, जब प्रार्थी गनपत लाल लहरे की बहन अमरिका बाई ने फोन कर सूचना दी कि पांच व्यक्ति उनके घर में घुस आए हैं। वे खुद को आबकारी पुलिस बताकर शराब बेचने?पिलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई से बचाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे थे। एक आरोपी मौके से भाग गया, जबकि चार को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया।शिकायत पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव के मार्गदर्शन में जांच की गई। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम नरेन्द्र गोस्वामी उर्फ दाउ, अजय गोस्वामी, रामनारायण धीवर और लोकेश राठौर बताया। सभी आरोपी जांजगीर?चांपा जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने घर में घुसकर फर्जी आबकारी पुलिस बनकर तलाशी लेने, जेल भेजने की धमकी देने और 30 हजार रुपये मांगने तथा 3 हजार रुपये वसूलने की बात स्वीकार की। आरोपियों के बताए अनुसार पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिलें, मोबाइल फोन और पहनी हुई वर्दी जब्त की। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लखन लाल पटेल, सउनि उपेंद्र यादव, राजेश यादव, प्रधान आरक्षक शब्बीर मेमन और आरक्षक राधेश्याम लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।