बालको मुख्य मार्ग में उड़ रहा धूल का ग़ुबार: राहगीर हो रहे परेशान 

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)बालको नगर में भारी वाहनों से उड़ने वाली धूल लोगो के लिए परेशानी बनते जा रही हैं।बालको प्रबंधन के द्वारा लापरवाही बरतते हुए अपने सड़कों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है जिसके कारण सड़को में गड्ढे बन गए है , दिन रात भारी वाहनों की आवाजाही बालको बजरंग चौक मुख्य मार्ग में लगी रहती है, जिसके कारण सड़क की स्थिति बदहाल हो गई है, भारी वाहन फर्राटे मारते सड़कों से गुजरते है जो सड़क के पीछे धूल का गुबार छोड़ देते है, दोपहिया वाहन चालकों के लिए उक्त मार्ग में चलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने सड़कों में पानी डालने के कार्य में लापरवाही बरतने की बात कही है, स्थानीय लोगों का कहना है बालको प्रबंधन उदासीन रवैया अपना रहा है, जिससे लंबे समय से समस्या जस की तस बनी हुई परंतु समाधान नहीं मिल पाया है।