रेलवे पेंशनरों के लिए जोधपुर कार्यशाला में आयोजित हुआ डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट विशेष कैम्प

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय से प्रधान वित्त सलाहकार गीतिका पाण्डेय तथा प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी पी. के. सिंह के निर्देशन में जोधपुर कार्यशाला में रेलवे पेंशनरों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण पत्र) जमा करने हेतु एक विशेष कैम्प का सफल आयोजन किया गया।यह पहल मुख्य कारखाना प्रबंधक रवि मीणा के नेतृत्व में कार्मिक शाखा एवं लेखा विभाग का एक संयुक्त उपक्रम रही। इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य पेंशनभोगियों को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया में अधिकतम सुविधा एवं सहयोग प्रदान करना था।कार्यशाला परिसर में आयोजित इस विशेष कैम्प में कुल 307 पेंशनरों ने भाग लिया। कैम्प के दौरान उप मुख्य कार्मिक अधिकारी बसंत सिंह एवं सहायक वित्त सलाहकार प्रवीण कुमार ईनाणी के कुशल समन्वय एवं दिशा-निर्देशन में संपूर्ण प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न की गई।कैंप में पेंशनरों के सेवा अभिलेखों एवं आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन कर, आधार फेस आरडी एवं जीवन प्रमाण सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सफलतापूर्वक ऑनलाइन जारी किए गए। कार्यशाला के कर्मचारियों की टीम ने पेंशनभोगियों को प्रत्येक चरण में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।विशेष रूप से उन वरिष्ठ एवं परिवार पेंशनरों के लिए, जिन्हें भवन में प्रवेश करने में कठिनाई थी, कर्मचारियों की टीम स्वयं उनके वाहनों तक पहुंची और वहीं पर उनका जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किया गया।