फलोदी रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का किया निरीक्षण! डीआरएम...

डीआरएम ने फलोदी रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का किया निरीक्षण

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति पर संतोष

यात्रियों की सुविधाओं एवं नई ट्रेनों की मांगों पर सहानुभूति पूर्ण विचार का आश्वासन

जोधपुर । उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने मंगलवार को फलोदी रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान त्रिपाठी ने स्टेशन परिसर की स्वच्छता, यात्री सुविधाओं तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की बारीकी से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और उद्यमियों ने डीआरएम से मुलाकात कर रेल सेवाओं के विस्तार से संबंधित विभिन्न सुझाव एवं मांगें रखीं। नागरिकों ने जैसलमेर-बांद्रा साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन को प्रतिदिन चलाने, फलोदी से हरिद्वार के लिए सीधी ट्रेन शुरू करने तथा अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों में ठहराव या संचालन बढ़ाने की मांग की।

व्यापारिक संगठनों ने फलोदी से ही लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन की आवश्यकता पर बल देते हुए बताया कि इससे क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों की यात्रा सुविधा में वृद्धि होगी। साथ ही जयपुर होकर वाया दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन को नियमित करने का भी आग्रह किया गया।

डीआरएम ने सभी सुझावों को सहानुभूति पूर्वक सुना तथा रेलवे प्रशासन स्तर पर इन मांगों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।

निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार सहित जोधपुर मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। फलोदी आगमन पर गणमान्य नागरिकों ने डीआरएम का पुष्पमाला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया तथा मां लटियाल की तस्वीर भेंट की।