माल ढुलाई आय में जोधपुर मंडल ने दर्ज की 6.43 प्रतिशत वृद्धि

माल ढुलाई आय में जोधपुर मंडल ने दर्ज की 6.43 प्रतिशत वृद्धि

अक्टूबर 2025 में 121.94 करोड़ रुपये की आय अर्जित कर हासिल की नई उपलब्धि

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल द्वारा सतत प्रयासों एवं ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप माल ढुलाई से होने वाली आय में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में अक्टूबर माह 2025 में जोधपुर मंडल ने 121.94 करोड़ रुपये की माल ढुलाई आय अर्जित की, जो कि पिछले वर्ष अक्टूबर 2024 की 114.57 करोड़ रुपये की आय की तुलना में 6.43 प्रतिशत अधिक है।

इसके साथ ही, माल ढुलाई मात्रा में भी वृद्धि दर्ज की गई है। अक्टूबर 2025 में मंडल ने 0.577 मेट्रिक टन माल की ढुलाई की, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 0.536 मेट्रिक टन माल ढुलाई की गई थी। यह वृद्धि 7.65 प्रतिशत की रही।

डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि यह उपलब्धि रेलवे के व्यापार में सुगमता, प्रतिस्पर्धी दरों पर गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने और कुशल नीति निर्माण के साथ ग्राहक हितैषी दृष्टिकोण का परिणाम है। व्यवसाय विकास इकाइयों (BDUs) के सक्रिय प्रयासों, उद्योगों के साथ बेहतर संवाद तथा परिवहन सुविधाओं के विस्तार ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जोधपुर मंडल निरंतर रेलवे राजस्व में वृद्धि एवं सेवा गुणवत्ता सुधार के लिए तत्पर है।