जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का अंतिम फेरा 15 को

जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का अंतिम फेरा 15 को

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए संचालित की जा रही जोधपुर-पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन अब अपने अंतिम चरण में है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 04831 जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल अपनी अंतिम ट्रिप के लिए 15 नवम्बर शनिवार को जोधपुर से शाम 4.30 बजे रवाना होकर जयपुर होते हुए अगले दिन शाम 4.15 बजे पटना पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 04832 पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल अपनी अंतिम ट्रिप के लिए 16 नवम्बर रविवार को शाम 5.45 बजे पटना से रवाना होकर तीसरे दिन रात्रि 1 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

डीआरएम ने बताया कि यह रेलसेवा अपने निर्धारित ठहरावों मकराना, जयपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन का समय, मार्ग एवं ठहराव की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या एनटीईएस ऐप पर अवश्य जांच लें।