पीलीभीत में थाना जहानाबाद क्षेत्र के रागिनी ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल के द्वारा किया गया खुलासा। 11 दिन पहले रागनी ज्वैलर्स की दुकान में अज्ञात

राजेश गुप्ता
लोकेशन/थाना जहानाबाद, जनपद पीलीभीत
दिनांक 8 नवंबर 2025
मो 9719672920


पीलीभीत में थाना जहानाबाद क्षेत्र के रागिनी ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल के द्वारा किया गया खुलासा।

11 दिन पहले रागनी ज्वैलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम।


चोरी की घटना के बाद चोर ज्वैलर्स की दुकान से अलमारी को उठाकर दूर गन्ने के खेत में फेककर फरार हो गए थे।

पुलिस ने खुलासा करते हुए अंतर्जनपदीय दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों एवं नकदी के साथ किया गिरफ्तार।

पीलीभीत पुलिस ने एसओजी/सर्विलेंस टीम की मदद से किया घटना का खुलासा।

सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सदर नताशा गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का किया खुलासा।

पीलीभीत जनपद में कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा मिश्र का था पूरा मामला।