हरदोई में सीओ शाहाबाद पर धमकाने का आरोप लगाते हुए युवक ने कार्यालय में किया हंगामा, कहा- आत्महत्या कर लूंगा, जिम्मेदार होंगे अधिकारी, ASP बोले- मामले में की जा रही वैधानिक कार्रवाई

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण के कार्यालय में एक युवक ने आत्महत्या की धमकी देते हुए जमकर हंगामा किया। मामला पाली थाना क्षेत्र में दर्ज एक चर्चित दुष्कर्म केस से जुड़ा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता को बयान दर्ज कराने के लिए सीओ कार्यालय बुलाया गया था। उसी दौरान पीड़िता के पति ने आरोप लगाया कि सीओ आलोक राज नारायण उन्हें धमका रहे हैं और तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहे हैं। उसने कहा कि वे पिछले तीन वर्षों से उत्पीड़न का शिकार हैं और अब आत्महत्या करने को मजबूर हैं। इस दौरान उसने कार्यालय में सिर पीटते हुए सीओ पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।
दरअसल, पाली थाना क्षेत्र के चर्चित दुष्कर्म मामले में एक आरोपी मंजेश गुप्ता पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि दूसरा आरोपी सूरज तिवारी डेढ़ महीने से फरार है। पीड़िता पक्ष का आरोप है कि आरोपी को पुलिस संरक्षण प्राप्त है, इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही।
उधर, आरोपी सूरज तिवारी की पत्नी ने हाल ही में डीजीपी को आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत भेजी थी, जिसमें उसने पीड़िता और उस पत्रकार पर आरोप लगाए थे, जिसने यह मामला उजागर किया था। इसके बाद इन लोगों को बयान के लिए बुलाया गया था।
इस प्रकरण पर एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि महिला के एक महिला आरक्षी द्वारा बयान दर्ज किए जा रहे थे, तभी उसका पति और उसके कुछ सहयोगी एकाएक होमगार्ड को धक्का देकर सीओ के कार्यालय में घुस गए और वहां आत्महत्या की धमकियां देने लगे। जिसको पुलिस द्वारा रोका गया और मना किया गया। पुलिस द्वारा इसमें वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।