हरदोई में दिनदहाड़े दबंगों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, गंगा स्नान के लिए बाइक से जा रहा था

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को दबंगों ने दिनदहाड़े एक युवक पर फायरिंग कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, वासितनगर निवासी पंकज दीक्षित (37) पुत्र अशोक कुमार दीक्षित अपने भाई के साथ गंगा स्नान के लिए बाइक से जा रहा था। जब दोनों पिपरिया पुल के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने उन पर गोलियां चला दी। फायरिंग के दौरान एक गोली पंकज के पेट में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। परिजनों का आरोप है कि दबंगों ने पहले भी पंकज पर जानलेवा हमला किया था, लेकिन उस समय पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी।
सूचना पर शाहाबाद कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।