पीलीभीत में बरसी कार्यक्रम मे मशहूूर पंजाबी सिंगर गुरूदास मान ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू,पंजाबी गायक गुरदास मान के गाए हुए पंजाबी गानों पर जमकर झूमे कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक।

राजेश गुप्ता
लोकेशन पीलीभीत
दिनांक 1 नवंबर 2025
मो 9719672920


पीलीभीत में मशहूूर पंजाबी सिंगर गुरूदास मान ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू।

पंजाबी गायक गुरदास मान के गाए हुए पंजाबी गानों पर जमकर झूमे कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक।

पीलीभीत के अमरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम कटमटी के रहने वाले सरदार मनजीत सिंह ने अपने स्वर्गीय पिता रसपाल सिंह निवासी ग्राम कटमटी के द्वारा अपने पिता की बरशी पर अयोजित एक कार्यक्रम मे गुरदास मान पंजाबी सिंगर को बुलाया है।

कार्यक्रम में कृषि मंत्री एवं पीलीभीत के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख,ब्लॉक प्रमुख अमरिया निशान सिंह के अलावा काफी मशहूर हस्तियां शामिल रही है।

मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल उप जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी साहित भारी पुलिस बल तैनात।

बहीं खुफिया विभाग भी अलर्ट देखा गया है।