साहित्यकार उदयराज मिश्र को लोहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल सम्मान

आलापुर (अंबेडकर नगर) | जिले की ख्यातिप्राप्त संस्था गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर में बतौर अंग्रेजी प्रवक्ता पदस्थ साहित्यकार डॉ.उदयराज मिश्र को लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल सम्मान से नवाजा गया।यह सम्मान उक्त श्री मिश्र को देश की प्रतिष्ठित संगम अकादमी,कोटा,राजस्थान द्वारा प्रदान किया गया।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उत्तर प्रदेश के अयोध्यामंडल के माध्यमिक संवर्ग अध्यक्ष उक्त श्री मिश्र की अबतक 27 पुस्तकें और सहस्राधिक स्तंभ अबतक देश विदेश में प्रकाशित हो चुके हैं तथा देश की विभिन्न शासकीय व अन्य मान्य संस्थाओं द्वारा अबतक 64 अवॉर्ड और सम्मान पत्र प्रदान किए जा चुके हैं।
श्री मिश्र को उक्त सम्मान मिलने पर महासंघ के प्रांतीय महामंत्री डॉ.संतोष शुक्ल,पूर्व महामंत्री आशीष मणि त्रिपाठी सहित प्रधानाचार्य डॉ.कप्तान सिंह,उमेश कुमार पांडेय,शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी सहित अनेक मूर्धन्य विद्वानों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।