152 छात्रों ने स्काउट/गाइड में लिया भाग - बलिराम राजभर

आलापुर (अंबेडकर नगर) | स्काउट एवं गाइड के प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से छात्र छात्राओं को आपसी भाईचारे सौहार्द के साथ देश प्रेम और स्वस्थ समाज का निर्माण होता है छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण आवश्य लेना चाहिए । उक्त बातें ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित मे स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रिलेबल ग्रुप के प्रबंधक बंशबहादुर सिंह ने कही। मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लूमिंग चिल्ड्रेन कालेज के प्रबंधक अजीत प्रताप सिंह उपस्थित रहे। मालूम हो तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रथाम, द्वितीत एवं तृतीय सोपान के छात्र छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम में प्रशिक्षक डीओसी स्काउट बलिराम राजभर, एवं सहायक करिश्मा, आंचल मौजूद रही। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में छात्र छात्राओं को टोली बनाकर प्रशिक्षित किया गया जिसमें विद्यालय के 152 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। तृतीय सोपान की रानी लक्ष्मीबाई टोली महक गुप्ता, महक वर्मा, साइस्ताबनो, प्रियांशी, दिव्यांशी, अंजली, बंशिका, सानिया, प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय सोपान में महात्मा गांधी टोली में विनायक गुप्ता, पियूष, नितिन, नीतीश, शिवम प्रथम स्थान प्राप्त किए। जबकि प्रथम सोपान में त्रियंबक, अंश मिश्रा, रुद्र आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक रमेशचंद्र गुप्ता प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता संरक्षक लालमणि गोंड व्यवस्थापक डा, श्रीकान्त मिश्र ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान शिक्षक राघवेन्द्र सोनी, पंकज गोंड, आकाश पांडेय, विभयराज उपाध्याय, हरीराम शुक्ला, रामनरेश गोंड, दिलशाद, सुनील, प्रेमचन्द, अंजू, सुमन वर्मा, उर्मिला आदि मौजूद रहे।