दीवाली के उपलक्ष्य में पुलिस परिवार के बच्चों को क्राफ्ट प्रशिक्षण

दीवाली के उपलक्ष्य में पुलिस परिवार के बच्चों को क्राफ्ट प्रशिक्षण

अंबेडकरनगर
दीवाली के आगमन के अवसर पर वामा सारथी जनपद अंबेडकरनगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन के आवासीय परिसर में स्थित मंदिर में पुलिस परिवार के बच्चों के लिए एक क्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस प्रशिक्षण सत्र में अयोध्या से पधारीं प्रशिक्षणकर्ता सुश्री इति ने 20 बच्चों को विभिन्न क्राफ्ट गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन पर वामा सारथी जनपद अध्यक्षा श्रीमती अपर्णा ने सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर श्रीमती कृष्णा सिंह, मिशन शक्ति प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी, महिला आरक्षी पूजा त्रिपाठी सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।यह आयोजन पुलिस परिवार के बच्चों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास साबित हुआ।