Chandauli News:चकिया मां काली मंदिर पोखरे पर अंतिम चरण में पहुंचा परिसर व घाटों की साफ-सफाई का कार्य,लगातार 25 सालों से इस पर कार्य कर रही समिति

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।आस्था के महापर्व डाला छठ पूजा की तैयारी घर से लेकर घाटों और सरोवरों पर तेज हो गई है। आस्थावान खुद मौके पर पहुंचकर साफ-सफाई कर रहे हैं। दस दिन पहले से ही चकिया नगर स्थित मां काली मंदिर स्थित ऐतिहासिक पोखरे पर जय मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई की जा रही है जो अब अंतिम चरण में है। पोखरे पर रंग रोगन करने के साथ ही युवाओं की टोली ने पोखरे से कूड़े व कचरे को बाहर निकाला। इसके बाद घाट पर जमी काई को हटाया ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।

समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने बताया व्रती महिलाओं के अर्घ्य देने के लिए इंतजाम किया जा रहा है। समिति के कार्यकर्ता कमर भर पानी में फेंके गए बोतल, कांच के टुकड़े, प्लास्टिक, ईट पत्थर व सीढ़ियों पर जमे हुए मिट्टी व गंदगी को साफ करने में लगे हुए हैं। कहा कि लगातार साफ, सफाई की जाएगी ताकि डाला छठ पूजा करने वाली व्रती महिलाओं और उनके परिजनों को श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो और न ही पूजा में किसी तरह की बाधा आए।अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने बताया कि डाला छठ पर्व को लेकर 25 साल पहले से यह समिति छठ घाट पर कई दिनों तक जी जान लगाकर साफ सफाई करके स्वच्छता का संदेश देते हुए यहां की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करती है। जिससे व्रती महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो पाए। और वह आसानी से अपने इस महापर्व को मना सकें।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु, समिति के पदाधिकारी लोहा चौहान, बाबू चौहान, संजय चौहान, शुभम मोदनवाल, किशन चौहान, दरोगा चौहान, आशु वर्मा, कुमार चौहान, अनिल, विजय यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।