Chandauli News:चकिया के विजयपुरवां एसआरवीएस स्कूल के  वार्षिकोत्सव में बजा गाना, म्यूजिक बजेगा ना तो राधा नाचेगी, रंगारंग प्रस्तुतियां एवं मेधावी छात्राओं के सम्मान से सजा मंच

छात्र-छात्राओं में महिषासुर मर्दिनीं से वाइब्रेट इंडिया तक पेश की मनमोहक प्रस्तुतियां, तालियां से गूंजा परिसर, एसपी, डीआईजी समेत अतिथियों ने किया शुभारंभ

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। विजयपुरवा स्थित स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्थान में वार्षिकोत्सव 2025 ?स्पन्दन?10? का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी आदित्य लांग्हे, डीआईजी सीआरपीएफ उदय प्रताप सिंह, डीआईजी रेंज ऑफिस सीआरपीएफ संजय कुमार व कमांडेंट प्रद्युम कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम के दौरान एसआरवीएस सीबीएसई एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई, जिसमें ?दिव्य आराधना? कार्यक्रम में अर्जुन, दिग्विजय सिंह, हर्षिता व अन्य छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। ?ज्ञान गंगा? में धनश्री, पियूष, तेजश सोनी, अंश जी आदि ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। ?महिषासुर मर्दिनी? में दिक्षा सिंह, तनु मिश्रा, अंजलि ने अपनी दमदार प्रस्तुति से दर्शकों की तालियां बटोरीं।?पृथ्वीराज चौहान? कार्यक्रम में विवेक, रूद्र, जैश व अन्य छात्र-छात्राओं ने ऐतिहासिक झलक पेश की। ?उत्तर रामायण? में श्रीनिका, अनिका, आदित्य सिंह, विष्णु प्रिया, सुरभि और हर्षिता ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों को मंच पर जीवंत किया। ?वाइब्रेंट इंडिया? में आकांक्षा, शिवांगी और साक्षी ने आधुनिक भारत की झलक दिखाई। वहीं ?किड्स रॉक एंड रोल? में मिस्बा, अनुज और विग्नेश की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। समापन से पहले ?जय हो? कार्यक्रम में श्वेता, अंकिता और नयन की प्रस्तुति ने समारोह को ऊर्जावान बना दिया।

इस अवसर पर सत्र 2024-25 में शैक्षणिक अंकों के आधार पर नर्सरी से कक्षा 12 तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इनमें युग श्रीवास्तव (नर्सरी), आदित्य मौर्य (एलकेजी), रुद्रांश सिंह (यूकेजी), आद्रिती (कक्षा 1), अवनी सैनी (कक्षा 2), किशन कुमार (कक्षा 3), वेदिका मौर्या (कक्षा 4), समृद्धि झा (कक्षा 5), दीपिका सिंह (कक्षा 6), स्वयम सिंह (कक्षा 7), श्लोक मौर्य (कक्षा 8), साक्षी यादव (कक्षा 9), दिक्षा सिंह (कक्षा 10), उजाला मौर्य (कक्षा 11 मैथ्स), दीपाली जायसवाल (कक्षा 11 बायो), अंश पटेल (कक्षा 11 कॉमर्स), आर्यन पाठक (कक्षा 11 ह्यूमैनिटीज), आर्यन कुमार मौर्य (कक्षा 12 मैथ्स), अनुकृति सिंह (कक्षा 12 बायो), पूनम मौर्या (कक्षा 12 कॉमर्स) और खुशी (कक्षा 12 ह्यूमैनिटीज) शामिल रहीं। सभी को चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय की संस्थापिका मालती सिंह, प्रबंध निदेशक छत्रबली सिंह, सहायक प्रबंध निदेशक श्याम सिंह, डायरेक्टर सरिता सिंह, ट्रस्टी रीता सिंह व अनामिका सिंह, प्रधानाचार्य संजीव भूषण सिन्हा, शैक्षणिक सलाहकार प्रभात कुमार, प्राचार्य संजय पाठक, वरिष्ठ प्राचार्य जयदीप सिंह, वरिष्ठ प्राचार्य अनिल कुमार, सचिव आनंद प्रताप सिंह, सचिव सुमित सिंह, कोऑर्डिनेटर खुशबू शर्मा, आकांक्षा सिंह,अदब जहांगीर, नीलम झा, एक्टिविटी इंचार्ज श्वेता चौधरी व प्रीति मिश्रा,ज्योति शर्मा,सहित सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।एंकरिंग का संचालन आयुषी, अराध्या चतुर्वेदी, अनिरुद्ध और विश्वेष ने शानदार ढंग से किया। सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।