पीलीभीत मे लापता व्यक्ति का नाले मे मिला शब। कल 3:00 बजे गेहूं पिसाने के लिए गया था मृतक युवक।परिजनों ने थाने के बाहर पहुंच कर किया जमकर हंगामा,पुलिस से हुई हॉट टॉक,पुलिस ने खोया अपना आपा,परिजनों

राजेश गुप्ता
लोकेशन थाना जहानाबाद, पीलीभीत
दिनांक 20 अक्टूबर 2025
मो 9719672920

पीलीभीत मे लापता व्यक्ति का नाले मे मिला शब।
कल 3:00 बजे गेहूं पिसाने के लिए गया था मृतक युवक।
परिजनों ने थाने के बाहर पहुंच कर किया हंगामा,पुलिस से हुई हॉट टॉक,लगाया हत्या का आरोप।


पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बिंदुआ में वृंदावन नामक एक युवक अपने घर से गेहूं पिसवाने के लिए निकला था जो वापस नहीं लौटा।परिजनो के द्वारा रात भर लापता वृंदावन को ढूंढा गया।बहीं आज सुबह लापता वृंदावन का शब गांव के ही एक नाले में पड़ा हुआ मिला।
सूचना पर मौके पर पहुंची हल्का पुलिस ने लापता व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया ।इसके बाद कोतवाली जहानाबाद के बाहर मृतक के परिजनों के द्वारा जमकर हंगामा करते हुऐ गंभीर आरोप लगाए गए।
मृतक के परिजनों ने कहा गेहूं पिसाने गए थे वृंदावन की हत्या की गई है।
कोतवाली जहानाबाद पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों के द्वारा हंगामा करने के दौरान हंगामा करते हुए एक युवक को धक्का देकर खींचते हुए थाने ले जाया गया।जिसे बाद मे छोड़ दिया गया।पुलिस के द्वारा खींचते हुए समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।थाना जहानाबाद पुलिस के खिलाफ मृतक युवक के परिजनों का आक्रोश देखने को मिला। उपरोक्त मामले में थाना प्रभारी प्रदीप बिश्नोई के द्वारा बताया गया है लापता युवक का शब गांव के ही एक नाले में पड़ा मिला है,पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,पूरे मामले की जांच की जा रही है।