महिला दहेज हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार न्यायालय भेजा गया। 

बहराइच: विशेश्वरगंज पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम ने महिला दहेज हत्या के मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों में रामबाबू मौर्य पुत्र जयप्रकाश मौर्य, जयप्रकाश मौर्य पुत्र मंगल प्रसाद मौर्य, और संत कुमारी पत्नी जयप्रकाश मौर्य शामिल हैं। इन सभी को श्रीनगर चौराहा जमुनहां कलां से पकड़ा गया है।इन अभियुक्तों के खिलाफ धारा 80, 85 (2) बीएनएस और 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय, उप निरीक्षक ओंकार यादव, हेड कांस्टेबल रंजीत, कांस्टेबल सुरजीत कुमार, प्रवेश कुमार और महिला कांस्टेबल प्रियंका वर्मा शामिल थीं। पुलिस टीम ने विधिवत कार्यवाही पूरी कर आरोपियों को जेल रवाना कर दिया है।