ग्राम सभा शेखापुर में पूर्व फ़ौजी लल्ला सिंह के यहां उत्तर प्रदेश पुलिसकर्मी सुजीत सिंह और रजनी सिंह ने की अमृत पूजा

बहराइच/विशेश्वरगंज: ग्राम सभा शेखापुर में पूर्व फ़ौजी लल्ला सिंह के आवास पर उनके सुपुत्र और उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत सुजीत सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी रजनी सिंह ने आज एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान, 'अमृत पूजा' का आयोजन किया। यह पूजा परिवार के कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना के लिए आयोजित की गई, जिसे अयोध्या धाम से पधारे पंडितों द्वारा विधि-विधान से संपन्न कराया गया।पूर्व फ़ौजी लल्ला सिंह बाबा जी के सुपुत्र और चाचा सुजीत सिंह जी ने अपने परिवार के साथ मिलकर इस धार्मिक कार्य को संपन्न कराया, जिसमें उनके परिवार के सदस्यों और ग्राम सभा के लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
इस पुण्य अवसर पर ग्राम सभा की महिलाओं ने विशेष रूप से पूजा में सहभागिता निभाई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजा में पूर्व फ़ौजी लल्ला सिंह, दूधनाथ सिंह, सूरज सिंह, सनी सिंह, नितीश सिंह, अरुण सिंह सहित ग्राम सभा के कई गणमान्य व्यक्ति और परिवारजन शामिल रहे।
अयोध्या धाम के मनीषियों द्वारा संपन्न कराई गई इस 'अमृत पूजा' को लेकर पूरे गांव में धार्मिक उत्साह का माहौल रहा। यह आयोजन न केवल परिवार के धार्मिक संस्कारों को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत सुजीत सिंह अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद अपनी जड़ों और धार्मिक परंपराओं से जुड़े हुए हैं।