राजेसुल्तानपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी सामान सहित दो गिरफ्तार  

आलापुर (अंबेडकर नगर) | राजेसुल्तानपुर थाना की पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली जब महीने भर पहले मोबाइल की दुकान से लाखों रुपए के सामान की चोरी करने वाले दो अभियुक्त चोरी किए सामान सहित पुलिस के हत्थे चढ़ गए जिन्हें आवश्यक कार्यवाही के साथ जेल भेज दिया गया। मालूम हो दिनांक 28/8/25 को ग्राम खरुवाइयां निवासी मिथलेश कुमार यादव पुत्र जंगेश यादव ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पदुमपुर चौराहे पर मोबाइल फोन की दुकान से रात में लाखों रुपए के मोबाइल एवं अन्य सामान चोरी हो गए हैं। पुलिस ने 303(2) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज एवं सीडीआर का अवलोकन करते हुए जांच आगे बढाई तो ऋषभ गोस्वामी पुत्र योगेन्द्र गोस्वामी निवासी ग्राम बटेलीपुर थाना आलापुर एवं रंजन पुत्र सूबेदार निवासी ग्राम बभनपुरा थाना राजेसुल्तानपुर का नाम प्रकाश में आया। पुष्टि होने पर पुलिस ने मुकदमा 180/25 धारा 303का विलोप करते हुए धारा331(4)305 (ए) 317(2) बीएनएस में विवेचना शुरू कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में लगी हुई थी।4/10/25 को मुखबिर की सूचना पर लगभग 11बजे उप निरीक्षक गोबिंदनारायण मिश्र, कांस्टेबल राम अवतार यादव, संजीत पाठक, सतीश यादव एवं चालक कांस्टेबल ब्रह्मानंद शर्मा सिंघल पट्टी चौराहे के बगल सागौन की बाग में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने ऋषभ के कब्जे से 13कीपैड और 7एंडोराइड मोबाइल बरामद किया और दूसरे अभियुक्त रंजन के कब्जे से 48मोबाइल कवर 8बैटरी सहित अन्य सामान बरामद किया जिसे वादी को बुलाकर पहचान कराई गई तो वादी ने सभी सामानों को अपना बताया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो दोनों ने अपराध करना स्वीकार कर लिया और कहा कि रंजन 4वर्ष तक दुकान पर काम किया था उसी ने रेकी की थी और घटना को अंजाम देने के बाद ऋषभ ने सामानों को बेचने के ढोलबजवा चौराहे पर मोबाइल की दुकान खोल दिया था। चोरों के आतंक से भयभीत क्षेत्रीय लोगों ने थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर अक्षय पटेल की कार्यप्रणाली की सराहना किया है और घटना का अनावरण होने पर राहत की सांस ली है।