मोक्षद्वार इंटर कॉलेज में 'मिशन शक्ति' कार्यक्रम आयोजित।

बहराइच जिले केथाना क्षेत्र विशेश्वरगंज में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सशक्तिकरण और हेल्पलाइन की जानकारीमोक्षद्वार इंटर कॉलेज, कुरसहा में शनिवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्म-निर्भर बनाना तथा उन्हें अपराधियों से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देना था।पुलिस टीम ने दिया 'अब डरने की नहीं, हक के लिए लड़ने की बारी है' का संदेश।
सुरक्षा और हेल्पलाइन की जानकारी
थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को आपात स्थिति के लिए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी दी, जिनमें 1090 (वूमेन पावर लाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 181 (महिला हेल्पलाइन) और साइबर अपराध से संबंधित हेल्पलाइन नंबर शामिल थे।लाभार्थीपरक योजनाओं से सशक्तिकरण कार्यक्रम में योगेंद्र पाल और महिला आरक्षी स्नेहा द्विवेदी सहित पुलिस टीम ने कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत और उज्ज्वला योजना जैसी लाभार्थीपरक सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाकर सशक्त बनाना था।पुलिस और सरकार सुरक्षा के लिए तत्पर कार्यक्रम के अंत में, अपराध निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय और उपनिरीक्षक आशुतोष खरवार ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि पुलिस और सरकार उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। यह अभियान क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं में जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ाने में सफल रहा।