75 कुंतल प्रति हेक्टेयर से हो धान पंजीकरण पर खरीद: गुरदीप सिंह गोगी।

पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी ने जिला विपणन अधिकारी पीलीभीत को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि इस वर्ष 1 अक्टूबर 2025 से धान पंजीकरण में किसानों का प्रति हेक्टेयर 48 कुंतल धान ही सत्यापित हो रहा है, जबकि पिछले वर्ष लगभग 68 कुंतल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से धान की मात्रा सत्यापित हुई थी। जिसके बावजूद भी जनपद के सैकड़ो किसानों का धान सरकारी क्रय केंद्रों पर पूरा नहीं खरीदा जा सका। नतीजन सैकड़ो किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी से वंचित होना पड़ा था। जनपद में अभी तक जिन किसानों ने भी पंजीकरण कराया हैं उनका कहना है कि प्रति हेक्टर 48 कुंटल धान तुलवाने के बाद बाकी बचा धान कहां बेचेंगे। सरकार को चाहिए कि वह किसानों की आवाज को सुने और 75 कुंतल प्रति हेक्टेयर से धान को सरकारी क्रय केंद्र पर खरीदा जाए जिससे कि किसान अपनी पूरी फसल एमएसपी पर बेच सके। जिससे किसान को पूरी उपज की एमएसपी मिल सके।