Chandauli News:चकिया में व्यापार मंडल का सराहनीय प्रयास,सहायतार्थ शिविर में बच्चों को बांटी टॉफियां-बिस्किट, चेहरों पर खिली मुस्कान

समाज सेवा की मिसाल पेश कर रहा व्यापार मंडल, बच्चों की खुशी के लिए लगातार हो रहा वितरण

चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने किया था शिविर का शुभारंभ, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से बना आयोजन खास

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। दुर्गा पूजा पर्व की भक्ति और उल्लास के बीच व्यापार मंडल चकिया ने समाज सेवा की अनोखी मिसाल पेश की है। सप्तमी के दिन से ही व्यापार मंडल द्वारा सहायतार्थ शिविर लगाया गया है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों के बीच टॉफी और बिस्किट का वितरण किया जा रहा है। यह पहल लगातार दूसरे दिन भी जारी रही और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर गई।

व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद मोदनवाल ने जानकारी दी कि संगठन कई वर्षों से समाज के हित में कार्य करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खुशी देना और उनके पोषण में सहयोग करना है। समाज के प्रति व्यापार मंडल की इस जिम्मेदारी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है।कार्यक्रम में कौशल केसरी, शेराज अहमद, विनोद केसरी, डॉ. रवि गुप्ता, नीरज गुप्ता समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। सभी ने मिलकर बच्चों के बीच टॉफी और बिस्किट बांटे। बच्चों ने उपहार पाकर हर्षोल्लास के साथ खुशी जाहिर की। आयोजन स्थल पर बच्चों के चेहरे की मुस्कान ने पूरे वातावरण को आनंदमय बना दिया।व्यापार मंडल की इस पहल से न केवल बच्चों को खुशी मिली बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी मजबूत हुई। उपस्थित लोगों ने इस कदम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। व्यापार मंडल ने साफ किया है कि ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे, ताकि समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ पहुंचाया जा सके।

इस सहायतार्थ शिविर का शुभारंभ एक दिन पूर्व नगर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया था। उन्होंने व्यापार मंडल के इस कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ यदि समाज सेवा भी की जाए, तो पर्व का महत्व और बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल का यह प्रयास अनुकरणीय है और अन्य संगठनों को भी ऐसे कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। पूरे आयोजन ने दिखा दिया कि जब समाज के लोग मिलकर सहयोग करते हैं तो खुशी और सद्भाव का वातावरण अपने आप बन जाता है।