*अपराध पर लगाम! शेखापुर में 'बड़े भैया' की पहल से रोशनी और स्वास्थ्य का तोहफा*

विकासखंड विशेश्वरगंज की ग्राम सभा शेखापुर में समाजसेवी विनोद कुमार सिंह उर्फ बड़े भैया ने दो महत्वपूर्ण कार्यों से ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है।उनकी निजी पहल पर, शेखापुर के हर खंभे पर स्ट्रीट लाइट लगवाई गई है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया जब गांव में चोरी और आपराधिक मामले तेजी से बढ़ रहे थे। अंधेरे वाले स्थानों पर रोशनी होने से अब रात्रि में आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर ग्रामीणों की नजर बनी रहेगी। यह पहल अपराध नियंत्रण में सहायक सिद्ध हो रही है और गांव में सुरक्षा का माहौल बना है।इसके साथ ही, उन्होंने चौक बाजार में एक जन औषधि केंद्र की स्थापना भी की है। यहाँ विशेश्वरगंज बाजार में मूल्य से 50% से 90% तक कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध हैं। 'बड़े भैया' की इस पहल से ग्रामीण अब महंगे इलाज और दवाओं के खर्च से बच सकेंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुँच सुनिश्चित हो सकेगी।