रोटरी क्लब पंचकुला मिडटाउन द्वारा मोटिवेशनल स्पीकर मीट का आयोजन

24 सितंबर 2025 को रोटरी क्लब पंचकुला मिडटाउन द्वारा एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भावना गर्ग धुरीवाला (बाल एवं मानव विकास विशेषज्ञ और प्रेरक वक्ता) उपस्थित थीं।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से की गई, जिसे पूर्व अध्यक्ष विजय गर्ग ने दिया। पूर्व अध्यक्ष जमाल राशिद ने अध्यक्ष को कॉलर पहनाकर बैठक की शुरुआत की। प्रोजेक्ट चेयरपर्सन डॉ. शीबा रही और रोटेरियन कपिल बंसल ने पौधा भेंट कर भावना गर्ग जी का स्वागत किया।

पूर्व सहायक गवर्नर पंकज कपूर ने भावना गर्ग धुरीवाला का परिचय दिया और बताया कि भावना जी एक प्रसिद्ध लेखिका हैं, जिनकी किताब ?SEARCHING FOR HAPPINESS? Aesthetics of Soul & Nature? को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। उनकी किताब में जीवन बदलने वाले प्रेरक उदहारण और कविताएँ हैं, जो अब प्रसिद्ध स्कूलों जैसे लिटिल फ्लावर और वुडलैंड स्कूल में प्रकाशित हो चुकी हैं।

भावना गर्ग धुरीवाला को हरियाणा सरकार द्वारा उनके कार्यों के लिए 15 अगस्त 2022 और 26 जनवरी 2024 को उत्कृष्टता के लिए दो बार सम्मानित किया गया है, साथ ही कई बार निजी और सरकारी क्षेत्रों में भी सम्मानित किया जा चुका है।भावना जी ने अपनी प्रेरणादायक स्पीच दी, जिसका विषय था ?Why Self Care Matters ? The Art of Knowing It All!?। उनका भाषण इतना प्रेरणादायक था कि सभी रोटेरियन मंत्रमुग्ध हो गए और सभी ने मिलकर भावना जी की स्पीच की बहुत तारीफ की और सम्मान प्रदान किया।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष विजय कौशिक ने कहा कि इस वर्ष हमारा फोकस ?गर्ल्स डिफेन्स सिस्टम? पर है और अगले महीने हम पंचकुला पुलिस के साथ मिलकर लड़कियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देंगे। सचिव रोटेरियन राकेश बंसल ने क्लब की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कार्यक्रम का समापन पूर्व अध्यक्ष विशाल अग्रवाल ने भावना जी को स्मृति चिन्ह देकर किया।