जीएसटी में बदलाव के संबंध में भाजपा के जनपद पीलीभीत प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया गया आयोजन,हर्ष जताते हुए बताया है प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय हित में जीए

राजेश गुप्ता पीलीभीत
लोकेशन पीलीभीत
दिनांक 25 सितंबर 2025
मो 9719672920

जीएसटी में बदलाव के संबंध में भाजपा के जनपद पीलीभीत प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया गया आयोजन।

राज्य मंत्री बलदेव सिंह मोहल्ला ने हर्ष जताते हुए बताया है प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय हित में जीएसटी की दरों पर बहुत बड़ा फैसला लिया है यह फैसला 22 सितंबर 2025 को पूरे देश में लागू किया जा चुका है।

अव देश में सिर्फ दो दरें 5% और 18% लागू होगी।


प्रभारी राज्य मंत्री ने आगे बताया है कि जीएसटी रिफॉर्म के माध्यम से 50 करोड़ परिवारों तक सस्ती सामग्री पहुंचाने का कार्य किया है।

दूध पनीर शैंपू साबुन टूथपेस्ट जैसी रोजमर्रा की चीज अब केवल पांच प्रतिशत के शून्य दर पर होगी।
हमारी सरकार शिक्षा को सर्वाधिक महत्व देती है इसीलिए कॉपियां पेंसिल नोटबुक और बच्चों की सामग्री अब पूरी तरह से कर मुक्त रखी गई है।आम जन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जीवन बीमा पूरी तरह से जीएसटी मुक्त कर दिया गया है साथ ही बहुत ही दावों पर लगने वाली जीएसटी भी काम किया गया है।

लग्जरी कार,यार्ड,कसीनो जैसी वस्तुएं अब 40% के विशेष स्लैब में है।

प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की भाजपा सरकार के द्वारा जीएसटी दरों में बदलाव से दीपावली का भारत वासियों को तोहफा मिला है।

प्रेस वार्ता में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह,बरखेड़ा विधायक स्वामी,बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा,किशन लाल राजपूत,पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल,जीएसटी जिला अभियान संयोजक एवं जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ मनोज गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी स्वतंत्र देवल और जिले के pp व्यापारी गण उपस्थित रहे हैं।