Chandauli News:चकिया में एथलीट खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों को युवाओं ने किया सम्मानित, आपस में मिठाई  बांटकर जाहिर की खुशी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। नगर के आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पिछले दिनों जिला ओलंपिक संघ चंदौली के तत्वाधान में चकिया क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए एथलीट खेल कल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से अच्छा दिवसीय खेल प्रतियोगिता में तमाम प्रतिभागियों में विभिन्न खेलों में अपना स्थान बनाया।

जिसमें मुख्य रूप से ओलंपिक संघ प्रतियोगिता में प्रतिभागी विजय सैनी ने दौड़ में प्रथम व लंबी कूद में दूसरा स्थान बनाया। वही आयुष मौर्य ने दौड़ में और लंबी कूद में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद इन दोनों प्रतिभागियों के अव्वल होने पर युवाओं में जोश दिखा। और युवाओं ने नगर के मां काली मंदिर पोखरा परिसर स्थित बारहदरी में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन पर दोनों प्रतिभागियों का माला पहनकर स्वागत करने के साथ ही आपस में मिठाइयां बताकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए खुशियां जाहिर दी। वही हुआ मैंने कहा कि चकिया क्षेत्र के खिलाड़ी अगर इसी तरह विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर आगे बढ़ते रहे तो एक न एक दिन जरूर सफलता की ऊंचाइयों को छुएंगे।

इस दौरान अमरेश यादव,सतीश पासवान, विक्की मौर्य, सोनू सोनकर, समरजीत मौर्य, अंकित पासवान,गुलशन पासवान, राज सोनकर, जितेंद्र प्रजापति,प्रमोद पासवान, पवन सैनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।