Chandauli News:पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चकिया व शहाबगंज पुलिस ने चोरी की दस मोटरसाइकिलों को किया बरामद,चार अंतर्राज्यीय बाइक चोर हुए गिरफ्तार 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली। पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी कार्रवाई की है। चकिया और शहाबगंज थाना की संयुक्त टीम ने चार अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर राजस्थान और चंदौली के विभिन्न स्थानों से चोरी की गईं 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें कुछ खुली और कुछ अधखुली अवस्था में थीं।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष चकिया अर्जुन सिंह और थानाध्यक्ष शहाबगंज अशोक कुमार मिश्र को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिकंदरपुर की ओर से दो वाहन चोर पंचवनिया तिराहे की तरफ आ रहे हैं।

सूचना के आधार पर सिकंदरपुर तिराहे पर चेकिंग लगाई गई। सामने से आ रही मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास करने पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सचिन पुत्र जोखू बियार निवासी पिपराकला, थाना बबुरी, चंदौली के रूप में हुई। फरार हुए व्यक्ति की पहचान छोटेलाल पुत्र दुलारे निवासी पिपरीकला, थाना बबुरी, चंदौली के रूप में हुई है। सचिन के कब्जे से एक हीरो सुपर स्प्लेंडर (UP63Q8700) बरामद हुई, जिसका नंबर बदलकर उपयोग किया जा रहा था। इस संबंध में धारा 303(2) BNS के तहत मुकदमा संख्या 434/25 पंजीकृत है।पूछताछ में सचिन ने बताया कि उसने और छोटेलाल ने 20 दिन पहले मुगलसराय स्टेशन के बाहर बनी पार्किंग से यह मोटरसाइकिल चोरी की थी और इसकी नंबर प्लेट बदल दी थी। उसने यह भी बताया कि उनका एक गिरोह है, जिसमें तीसरा साथी परवेज मुशर्रफ उर्फ आजाद पुत्र जुम्मन अंसारी निवासी भीषमपुर, थाना चकिया, चंदौली है। परवेज एक मैकेनिक है और गौडिहार, थाना बबुरी में उसकी एक गैराज है।

गिरोह चोरी की गई गाड़ियों को परवेज की गैराज में छिपाता था। सचिन ने दर्जनों मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात कबूल की है। उसने बताया कि कुछ गाड़ियां परवेज मुशर्रफ की दुकान पर खड़ी हैं, जबकि कुछ अन्य गाड़ियां एक सहयोगी विजय कुमार को बेची गई हैं।