ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम एटा को सौंपा ज्ञापन।

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन।*


*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*


एटा : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर एटा के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता केनेतृत्व मेंजनपद की तीनो तहसीलों से एकत्रित पत्रकारों को साथ लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित 7 सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया। मांग पत्र में पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले जाँच कराना, लखनऊ में कार्यालय आवंटन, बीमा-पेंशन, आयुष्मान कवर, फर्जी पत्रकारों पर कार्यवाही की माँग की,
जनपद के धरना स्थल पर पहुंचसेकड़ोंपत्रकारों कासमूहग्रामीण पत्रकार एशोसियेशन के बैनर के साथ जिलाधिकारी कार्यालय तक पत्रकार एकता जिन्दाबाद, आवाज दो हम एक हैं, हमारी मांगेपूरी करो, ग्रामीण पत्रकार एकता जिन्दाबादके नारों के साथ कार्यालय पर पहुचें।सभी पत्रकारों का समूहमांग पत्र सौंपने के साथ साथजिलाधिकारी सेअश्वासन चाहता था। जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र हीसरकार को पत्र लिखकरपत्रकारहित मेंसरकार को अवगत कराते हुएसटीकलाभ मिलने केसंकेत दिए हैं। जिलाधिकारी नेपत्रकार बन्धुओं कोआश्वस्त किया है किशीघ्र हीखुशखबरी मिलने की संभावना है। पूरे जनपद से सैंकड़ों की तादाद में पत्रकार एकत्रित हुए, दूर कस्बों व ग्रामीण अंचलों से आयीं महिला पत्रकार भी इस अवसर पर मौजूद रहीं।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।