सरस्वती विद्या मंदिर जलेसर में आयोजित हुआ भाजपा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन।

*सरस्वती विद्या मंदिर जलेसर में आयोजित हुआ भाजपा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन।*


आज दिनाँक 08|11|2025 को सरस्वती विद्या मंदिर जलेसर विधानसभा क्षेत्र जलेसर "बूथ अध्यक्ष सम्मेलन" में पार्टी के ऊर्जावान बूथ अध्यक्षो,बी?एल?ओ 2,मंडल के पदाधिकारीओ,एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं से संवाद किया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय मंत्री श्री राहुल चौधरी जी, पूर्व एमएलसी,डीसीबी चेयरमेन श्री प्रतेंद्र पाल सिंह जी, कार्यक्रम संयोजक श्री राजेश सरानी जी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री रमेश पाल सिंह जी, जिला कोषाध्यक्ष श्री शीलेश गौतम जी,पिछड़ा मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री श्री भजनलाल कुशवाहा जी, जिला उपाध्यक्ष श्री सचिन उपाध्याय जी, श्री पम्मी ठाकुर जी, जिला मंत्री श्री राम जिला राजपूत जी, पूर्व नगर अध्यक्ष श्री लोकेंद्र पाठक जी के अलावा अन्य कई पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधानसभा जलेसर से भाजपा विधायक संजीव कुमार दिवाकर ने अपने संबोधन में कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री #NarendraModi जी के मार्गदर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री #MYogiAdityanath जी के नेतृत्व में हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता हर बूथ पर संगठन की शक्ति और विजय का आधार है।

भाजपा विधायक संजीव कुमार दिवाकर ने कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानित बूथ अध्यक्ष,बी?एल?ओ?2,मडंल पदाधिकारीओ एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी के समर्पण और संगठन के प्रति निष्ठा को मैं नमन करता हूॅ। आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

#MYogiAdityanath
#BjpLucknow
#CMOfficeUP #UPGovt #myogiadityanath #sunilbansalbjp
#BJPUttarPradesh
#JaiKisan
#bjp4up
#bjp4india
#bjp4etah

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।