लखनऊ टीम द्वारा निरीक्षण के कारण खेड़िया ताज में चला सफ़ाई अभियान।

*लखनऊ टीम द्वारा निरीक्षण के कारण खेड़िया ताज में चला सफ़ाई अभियान।*

अवागढ़/एटा:

सालों तक जहां सफाई नहीं होती डर की वजह से प्रधान और सेक्रेटरी हुए सक्रिय खेड़िया ताज का निरीक्षण करेंगे लखनऊ के छह IAS अधिकारी


ग्राम पंचायत में दो दिन से चल रही है साफ-सफाई

विकासखंड अवागढ़ की ग्राम पंचायत खेड़िया ताज में लखनऊ के छह आईएएस अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। यह निरीक्षण 9 नवंबर 2025 से 15 नवंबर 2025 के बीच निर्धारित है।

इस आगामी निरीक्षण के मद्देनजर, ग्राम पंचायत खेड़िया ताज में पिछले दो दिनों से लगातार साफ-सफाई का कार्य चल रहा है।

ग्राम प्रधान भानु प्रताप सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ से आ रहे अधिकारी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।