भ्रामक खबर फैलाने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुकदमा दर्ज

भ्रामक खबर फैलाने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुकदमा दर्ज

अम्बेडकरनगर।
जिले में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार एक्स (पूर्व ट्विटर) पर दिलीप वर्मा नामक व्यक्ति द्वारा आईडी @official_kisan से यह पोस्ट किया गया था कि ?गांवों में चोर सक्रिय हैं, चोरी के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है, लोग परेशान हैं और रात में खुद से पहरा दे रहे हैं?। उक्त ट्वीट को डीएम व एसपी अम्बेडकरनगर के आधिकारिक हैंडल पर टैग भी किया गया।प्रशासन की पड़ताल में सामने आया कि हाल के दिनों में कुछ शरारती तत्वों द्वारा ड्रोन उड़ाने और ऊपर से पत्थर फेंकने जैसी भ्रामक एवं अफवाहनुमा खबरें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही थीं, जिनसे जनता में असुरक्षा, असंतोष और भय का वातावरण बन रहा था।इस प्रकरण पर गंभीरता दिखाते हुए कोतवाली अकबरपुर पुलिस ने आरोपी दिलीप वर्मा के खिलाफ मु0अ0सं0- 712/25, धारा 196(1) ख बीएनएस व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
🔹 पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि ऐसे भ्रामक व झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
🔹 साथ ही जनता से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।