धमकी या अपील,दो हिंदू संगठनों के जिला अध्यक्षों के बीच तकरार,पीलीभीत जिला प्रशासन को दी धमकी या की है अपील। पंकज शर्मा बनाम यशवंत सिंह

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

धमकी या अपील,दो हिंदू संगठनों के जिला अध्यक्षों के बीच तकरार,पीलीभीत जिला प्रशासन को दी धमकी या की है अपील। पंकज शर्मा बनाम यशवंत सिंह

पीलीभीत जनपद में इस समय दो हिंदू संगठनों के जिला अध्यक्षों के बीच वॉक बार चल रहा है, दोनों संगठनों के जिला अध्यक्षों के द्वारा पीलीभीत जिला प्रशासन से अपील की जा रही है इस अपील को धमकी समझ जाए या अपील समझा जाए।एक तरफ ग्राम पंडरी के प्रधान पुत्र की ओर से यशवंत सिंह और उनके चार अन्य पदाधिकारियो पर थाना न्यूरिया में दर्ज कराए गए मुकदमे पर नाराजगी जाहिर करते हुए करते हुए यशवंत सिंह प्रशासन को पंकज शर्मा एवं उनके अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए न्यूरिया पुलिस को शिकायत पत्र दिया है।यशवंत सिंह ने अपील की है अगर मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो वह कोई और बड़ा कदम उठा सकते हैं,वहीं अब जिला अधिकारी,पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी प्रभारी से अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा ने अपील की है कि संगठन के किसी भी कार्यकर्ता पर किसी के फर्जी संगठन के कहने या धमकाने पर कोई फर्जी मुकदमा नहीं होना चाहिए अधिकारी निष्पक्ष जांच करें गलत होने या पाने पर कार्यवाई करें। किसी के रोड जाम,थाना घेराव करने की धमकी से डर कर कारवाई और कार्य न करें।अगर ऐसा हुआ या करा तो अखिल भारत हिन्दू महासभा पूरे उत्तर प्रदेश में धरना-प्रदर्शन रोड जाम करेगा।संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश में विद्रोह की स्थित बन जाएगी। जो लोग दबाव बना रहे हैं पहले पीलीभीत के सभी अधिकारी उनके बारे में जान लें,उन लोगों से आम पब्लिक परेशान है।आए दिन रोड जाम की धमकी देना पब्लिक को परेशान करने के अलावा उनका कोई और कार्य नहीं है इसलिए उनकी धमकी के डर से जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन किसी पर कोई फर्जी मुकद्दमा दर्ज न करे।वही सोचने की बात है कि दोनों संगठनों के जिला अध्यक्षों के बीच तकरार चल रही है,और पीलीभीत प्रशासन को दोनों संगठनों के जिला अध्यक्षों की ओर से अपील की गई है। अब जिला प्रशासन इस अपील समझे या धमकी। प्रशासन क्या कार्रवाई करता है यह आगे देखना गौरतलाब होगा।