69वीं जिला स्तरीय लॉन टेनिस खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

खबर श्रीगंगानगर के उपखण्ड श्रीकरणपुर से है यहां पीएम श्री राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रांगण में आज 69वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र छात्रा लॉन टेनिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ।

पी एम श्री राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल श्रीकरणपुर की प्रिंसिपल जसविंद्र कौर ने बताया कि राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के माध्यम से 69वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र छात्रा लॉन टेनिस खेलकूद प्रतियोगिता की मेजवानी उन्हें सौंपी है। इस प्रतियोगिता को लेकर हमारे स्कूल के पूरे स्टाफ में उत्साह है इसलिये पूरे स्टाफ प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये दिन रात मेहनत कर रहा है। इस प्रतियोगिता का समापन 17 सितंबर 2025 को विधायक रुपिन्द्र सिंह रूबी कुन्नर के आतिथ्य में सम्पन्न होगा।

शारीरिक शिक्षक पुष्प कुमार ने बताया की इस प्रतियोगिता का पहला मैच गांव 14एस माझीवाला व गांव 9डब्लूयु रामगढ़ संघर के विद्यालयों की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें गांव 14एस माझीवाला के स्कूल की टीम ने जीत दर्ज की।

उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में जिले के स्कूलों की 26 टीमें भाग ले रही है।